scorecardresearch
 

गुजरात उप चुनाव: कांग्रेस ने BJP की 17 साल पुरानी सीट जीती

गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने माणसा सीट जीत ली है. 17 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस की वापसी हुई है.

Advertisement
X
गुजरात
गुजरात

Advertisement

गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने माणसा सीट जीत ली है. 17 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस की वापसी हुई है.

कांग्रेस के बाबूजी ठाकुर ने बीजेपी के डीडी पटेल को 5 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों के अंतर से हराया. माणसा सीट, बीजेपी विधायक मंगलदास पटेल के निधन के बाद खाली हुई थी. 18 मार्च को यहां मतदान हुआ था. आज नतीजे आए तो कांग्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

कहने को तो ये महज़ एक विधानसभा सीट है, लेकिन मायूसी के भंवर में डूबी कांग्रेस के लिए ये जीत संजीवनी बूटी की तरह है. इसी साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के भीतर इस जीत ने ज़बरदस्त उत्साह भर दिया है.

कर्नाटक में भी मिली बीजेपी को हार
कांग्रेस ने कर्नाटक में भी बीजेपी को मात दी है. कर्नाटक में कांग्रेस ने उडुपी, चिकमंगलूर लोकसभा सीट अपने पक्ष में कर लिया है. कांग्रेस की यह जीत सत्तारूढ़ बीजेपी के लिये करारा झटका है.

इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के. जयप्रकाश हेगड़े ने 45 हजार 724 मतों से जीत दर्ज की.

Advertisement

पूर्व मंत्री हेगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के बागी वी सुनील कुमार को शिकस्त दी. बीजेपी के लिए यह जबर्दस्त झटका है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने से पहले यह सीट डीवी सदानंद गौड़ा के पास थी.

हेगड़े को 3,98,723 मत मिले, जबकि सुनील कुमार के खाते में 3,52,999 वोट आए.

बीजेपी को चुनावी नुकसान ऐसे समय हुआ है जब बीएस येदियुरप्पा ने खुद को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए बगावत कर रखी है और इस कारण पार्टी संकट में है.

तमिलनाडु में संकरनकोइल (सुरक्षित) विधानसभा सीट सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक अपने पास रखने में सफल रही है. पार्टी ने 68,000 मतों से सीट जीती.

Advertisement
Advertisement