बीजेपी से अलग होकर गुजरात परिवर्तन पार्टी (जीपीपी) बनाने वाले केशुभाई पटेल ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी.
पटेल ने कहा, ‘जीपीपी संसदीय दल की बैठक 31 अक्तूबर के बाद होगी और हालात की समीक्षा करने के बाद उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी.’ मध्य गुजरात के सात जिलों का दौरा करने के बाद उनकी यात्रा आज रात यहां पहुंची.