देश में अपनी तरह के पहले उदाहरण में गुजरात सरकार ने स्कूलों और कालेजों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. उसका कहना है कि इससे संस्थान में शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग ने शनिवार को इस आशय का प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव के अनुसार कक्षा 12 तक के विद्यार्थी स्कूल परिसर के भीतर मोबाइल फोन नहीं ला सकेंगे जबकि कालेज के छात्र-छात्रायें अपने साथ मोबाइल फोन ला सकते हैं लेकिन इस्तेमाल नहीं करेंगे.
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यहां तक कि अध्यापकों कर्मचारियों, अभिभावकों और आगन्तुकों को भी कक्षाओं पुस्तकालय और प्रयोगशाला में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी.
राज्य सरकार ने स्कूल और कालेज के अधिकारियों से कहा है कि छात्रों और स्कूल के कर्मचारियों के लिये वे परिसर के भीतर लैन्डलाइन फोन की व्यवस्था करें.