scorecardresearch
 

गुजरात में जाति-धर्म का भेद नहीं: नरेंद्र मोदी

अपने तीन दिन के उपवास की शुरुआत करने से पहले गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने यातनाएं झेली हैं और उसके प्रति मेरे मन में संवेदना है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिन का उपवास शुरू करते हुए लोगों से कहा, दुनिया में हो रही है गुजरात के विकास की चर्चा हो रही है. इस मौके पर मोदी ने समर्थन के लिए लोगों का धन्‍यवाद करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया. मोदी ने कहा कि गुजरात में जिस तर‍ह का भूकंप आया था उससे उबरने में किसी भी प्रदेश को लंबा वक्‍त लगता लेकिन गुजरात भूकंप की मार से 3 साल में उबरा. उन्‍होंने कहा कि हम हर मोर्चे पर सफल रहे.

Advertisement

देशवासियों के नाम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी
मोदी ने अनशन स्‍थल पर लोगों से कहा, जब अक्षरधाम पर आतंकवादियों ने हमला किया तो लोगों को लगा कि गुजरात एक बार फिर आग की लपटों में घिर जाएगा लेकिन इस घटना के बाद भी गुजरात ने शांति एकता और सद्भाव का परिचय दिया. दंगों के विषय में चर्चा करते हुए मोदी ने कहा 'पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना उस वक्‍त भी थी और आज भी है. उन्‍होंने कहा कि दंगे का दर्द किसी ने नहीं समझा और हमनें हिंसा से उबरने में पूरी ताकत लगाई. उन्‍होंने कहा कि जिसे मौका मिला उसने गुजरात को कोसा लेकिन हम सबको साथ लेकर चले.
जानें गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को 

उन्‍होंने कहा कि गुजरात के साथ इंसाफ नहीं हुआ. गुजरात के माहौल की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि राज्‍य में अमन चैन का माहौल है और गुजरात ने हर हमला सीने पर झेला है. मोदी ने कहा, हमारा रास्‍ता लोकतंत्र का है. गुजरात मॉडल की दुनिया भर में चर्चा हो रही है और गुजरात ने देशभर को रोजगार दिया. गुजरात में शांति के साथ विकास हुआ है और गुजरात न दिखा दिया है कि तुष्टिकरण के बिना भी सबका भला किया जा सकता है.

Advertisement

वीडियो: मोदी का उपवास 6 करोड़ का
उन्‍होंने कहा कि सद्भावना मिशन का सफलता का मतलब है वोट बैंक की राजनीति को मृत्‍यू दंड. इसलिए हम सद्भावना मिशन को आगे बढ़ाएंगे और गांव गांव तक ले जाएंगे. मोदी ने जोर दे कर कहा कि उपवास किसी के खिलाफ नहीं. मोदी ने कहा, 'गुजरात ने पीड़ा झेली है और हमारा सपना है कि सबको न्‍याय मिले.
फोटो: गुजरात में अनशन की राजनीति 

मोदी ने अपने 10 साल के शासन के विषय में कहा कि 10 साल के राज में कर्फ्यू नहीं लगा. हम दायित्‍व निभाते आए हैं और निभाते रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि हर तबका सुखी और समृद्ध होना चाहिए तभी समुचित विकास होगा. किसी को पीछे रहने नहीं देना है क्‍योंकि हमें सबको साथ लेकर चलना है. विकास पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि
विकास हमारा मंत्र है. हमनें विकास की ऊंचाइयां पार की और हमें रुकना मंजूर नहीं है. हमें आगे बढ़ते रहना है. हमनें विकास का यज्ञ शुरू किया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
मोदी ने कहा, गुजरात में जाति-धर्म का भेद नहीं है और गुजरात के 6 करोड़ लेग मेरा परिवार हैं. राज्‍य के लोगों का दुख मेरा दुख है, उनकी चिंता मेरी चिंता है. मोदी ने कहा कि अपने जन्‍मदिन पर मैं किसी का फोन नहीं उठाता, किसी से मिलता नहीं लेकिन उपवास का मेरे जन्‍मदिन से कुछ लेना देना नहीं. हमारा मकसद गुजरात को शक्तिशाली बनाना है.

Advertisement
Advertisement