केन्द्र पर निशाना साधते हुए गुजरात के मुखमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद उनकी सरकार अपने विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है.
राज्य के विकास में महिलाओं की भूमिका की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात को ‘मातृ शक्ति’ का आशीर्वाद है जो सभी बाधाओं के बीच विकास के लिए ढाल का काम करती है. मोदी महिलाओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.