scorecardresearch
 

रिहा हुए संजीव भट्ट, कहा यह कानून की जीत

गुजरात दंगे में राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिये कथित रूप से मनगढंत सबूत बनाने के आरोप में जेल में बंद गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने जमानत पर रिहा होने के बाद अपने जेल में रहने को विश्रामकाल करार दिया और कहा कि कानून के शासन की जीत हुई.

Advertisement
X
संजीव भट्ट
संजीव भट्ट

गुजरात दंगे में राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिये कथित रूप से मनगढंत सबूत बनाने के आरोप में जेल में बंद गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने जमानत पर रिहा होने के बाद अपने जेल में रहने को विश्रामकाल करार दिया और कहा कि कानून के शासन की जीत हुई.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

रिहाई के बाद साबरमती केंद्रीय जेल के बाहर भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि कानून के शासन की जीत हुई है. यह राज्य प्रायोजित दंगों के पीडितों के लिये एक जीत है. मेरा जेल में रहना विश्रामकाल की तरह है. मैं अपने उद्देश्य के लिये अभी भी दृढ प्रतिज्ञ हूं. उद्देश्य मेरे से कहीं बड़ा है.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

गत 30 सितंबर को पुलिस द्वारा उनके साथ किये गये कथित र्दुव्‍यवहार पर भट्ट ने कहा कि मैं इस बारे में तब तक नहीं कहूंगा जब तक कि सही समय और उचित मंच नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि वह गुजरात आईपीएस अधिकारियों के संघ और अपने परिवार के समर्थन के शुक्रगुजार हैं.

Advertisement

भट्ट का उनके मेमनानगर स्थित आवास पर पत्नी श्वेता भट्ट और दो बच्चों तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने उनका भावुक अंदाज में स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement