एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी को एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दाखिल करने के लिए और समय दिया है. एसआईटी की इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य को 2002 के दंगों में क्लीन चिट दी गयी है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बी जी गनात्रा ने जाकिया को अपनी याचिका 23 नवंबर तक दाखिल करने का निर्देश दिया. अदालत ने उनसे कहा कि वह इसके बदले उच्चतम न्यायालय में दाखिल अपनी विशेष अनुमति याचिका की स्थिति रिपोर्ट भी दाखिल कर सकती हैं. मामले में अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी.