scorecardresearch
 

गुजरात के छात्रों ने नीतीश कुमार को भेजे फूल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुजरात से भेजा गया है गुलाब का फूल. वड़ोदरा के एम.एस. यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक ग्रुप ने बीती रात पटना जाने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़कर मुसाफिरों और ट्रेन के चालक को गुलाब के फूल बांटे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुजरात से भेजा गया है गुलाब का फूल. वड़ोदरा के एम.एस. यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक ग्रुप ने बीती रात पटना जाने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़कर मुसाफिरों और ट्रेन के चालक को गुलाब के फूल बांटे.

Advertisement

छात्रों ने मुसाफिरों को फूल देते हुए कहा कि इसे वो नीतीश कुमार तक पहुंचा दें. दरअसल, ये पूरा मामला नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार के बीच अनबन का एक हिस्सा है.

नीतीश ने एक अखबार में नरेंद्र मोदी का बगैर नाम लिए कहा था कि एनडीए को एक गैरसांप्रदायिक नेता को पीएम के दावेदार के रूप में पेश करना चाहिए. नीतीश ने पिछले दिनों मोदी के विकास के दावे को भी चुनौती दी थी. वो गुजरात दंगों में मोदी का नाम आने की वजह से उन्हें बिहार आने से मना भी कर चुके हैं.

एम.एस. युनीवर्सिटी के छात्र योगेश बारोट ने कहा, 'हम यह चाहते हैं कि नितीश कुमार को हकीकत पता चले और वह भले ही हमारे मुख्यमंत्री के बारे में कुछ भी बोलें मगर हमने आज उनको और बिहार की जनता को फूलों से पैगाम भेजा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे मे जो उनकी राय है इसे बदलना होगा.'

Advertisement
Advertisement