राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना पुलिस ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला, प्रवक्ता डा रूप सिंह, कैप्टन हर प्रसाद तंवर और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कर्नल किरोडी सिंह बैंसला, प्रवक्ता डा रूप सिंह, कैप्टन हर प्रसाद तंवर और उनके एक हजार समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, रेलवे एक्ट और पीडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि कर्नल किरोडी सिंह बैंसला प्रवक्ता डा रूप सिंह, कैप्टन हर प्रसाद तंवर और उनके समर्थकों ने सोमवार से मुम्बई-दिल्ली रेल मार्ग को जाम कर रखा है.