राजस्थान में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण को लेकर चल रहे आन्दोलन के सातवें दिन रविवार को राजस्थान सरकार और आन्दोलकारी गुर्जर नेताओं के बीच पहले दौर की बातचीत बेनतीर्जां समाप्त हो गई.
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह के साथ हुई वार्ता को विपल बताते हुए कहा, हमें जब तक शेष चार प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल जाता आन्दोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा, हमने सरकार को सात दिन का समय दिया है. तय समय में मांग पूरी नहीं की तो आन्दोलन को और तेज किया जायेगा.
वहीं, दूसरी और राजस्थान सरकार ने गुर्जर आन्दोलनकारियों के साथ समाप्त हुई पहले दौर की बातचीत को लेकर पिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.
गुर्जर आन्दोलनकारियों ने प्रदेश में आज धौलपुर भांसी रेल मार्ग और कुछ अन्य सडक मार्गो को कुछ समय के लिए जाम किया, जबकि अलवर बंद शान्तिपूर्ण रहा.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजस्थान सरकार द्वारा गुर्जर आन्दोलन के समाधान के लिए गृहमंत्री शान्ति धारीवाल की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय मंत्रियों की कमेटी के सदस्य डा. जितेन्द्र सिंह आन्दोलनकारियों से बातचीत करने के लिए बयाना (भरतपुर) पहुंचे थे.