राजस्थान में चल रहे गुर्जर आन्दोलन में सरकार और आन्दोलनकारियों के बीच शुक्रवार को होने वाली संभावित वार्ता में उस समय नया मोड आ गया, जब बैंसला ने कहा कि वह प्रतिनिधिमंडल को भेजने से पहले गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधियों से राय मशविरा करेंगे.
राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा है कि पंच पटेल प्रतिनिधिमंडल को जयपुर भेजे जाने से पहले केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट समेत समाज के जनप्रतिनिधियों से आरक्षण के मुद्दे पर राय मशविरा करेंगे.
कर्नल बैंसला ने भरतपुर जिले के छोकरा रेलवे फाटक पर आन्दोलनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार से बातचीत करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को जयपुर भेजे जाने से पहले वह समाज के जनप्रतिनिधियों, केन्द्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस के पूर्व मंत्री हरि सिंह महवा, विधायक राम चंद्र सराधना से आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी सचिन पायलट, डा. जितेन्द्र सिंह और समाज के जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे इस मुद्दे पर पहले बात करे. बैंसला ने कहा कि जयपुर भेजे जाने वाला प्रतिनिधिमंडल गठित कर दिया है, लेकिन यह समाज के नेताओं से बातचीत होने के बाद ही जयपुर जायेगा. राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डा. रूप सिंह का कहना है कि सरकार की ओर से बातचीत के लिए औपचारिक आमंत्रण नहीं मिला है. {mospagebreak}
आमंत्रण और सरकार की पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मंशा मालूम होने के बाद ही प्रतिनिधिमंडल को जयपुर भेजे जाने पर निर्णय लिया जायेगा. गुर्जर आन्दोलनकारियों से बातचीत कर रहे प्रमुख शासन सचिव (नगरीय विकास एंव स्वायत्त शासन) जी एस संधू ने कहा कि सरकार की ओर से कर्नल किरोडी सिंह बैंसला को मत्रिमंडल की उप समिति से बातचीत करने का निमंत्रण कल ही दे दिया था.
उन्होंने दावा किया कि कर्नल बैंसला ने इसके बाद ही जयपुर प्रतिनिधिमंडल भेजने की जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार राज्य में गुर्जर आन्दोलन के आज बारहवें दिन छोकरा (भरतपुर) और सवाई माधोपुर के मलारना के निकट रेल मार्ग के ठप होने के अलावा प्रदेश अन्य स्थानों में रेल यातायात सामान्य बना हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक दो स्थानों को छोडकर किसी भी स्थान पर सडक मार्ग बाधित नहीं है. हालांकि, बाधित मार्ग से गुजरने वाले यातायात को परिवर्तित मार्ग से निकाला जा रहा है.