राजस्थान में पंद्रह दिनों से जारी गुर्जर आन्दोलन के समाधान के लिए सरकार और गुर्जर आन्दोलनकारियों के बीच अधिकांश मांगों पर सहमति बनने के बाद संभवत मंगलवार को जयपुर में निर्णायक बातचीत होगी.
राज्य सरकार द्वारा आरक्षण आन्दोलन के समाधान के लिए गठित तीन मंत्रियों की कमेटी के अध्यक्ष गृहमंत्री शान्ति धारीवाल ने आज सचिवालय में चौथे दौर की बातचीत समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बातचीत सकारात्मक रही. अगले दौर की बातचीत कल होने की उम्म्ीद है.
उन्होने उम्मीद जताई है कि कल होने वाली बातचीत में मुख्यमंत्री और कर्नल किरोडी सिंह बैंसला भी शामिल हो सकते है. धारीवाल ने कहा कि गुर्जर प्रतिनिधियों ने अगले दौर की वार्ता में केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट को भी शामिल करने की मंशा जताई है हम सचिन पायलट को प्रतिनिधियों की भावनाओं से अवगत करायेंगे.
सरकार से तीसरे और चौथे दौर की बातचीत में गुर्जर आन्दोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे श्रीराम बैंसला ने चौथे दौर की बातचीत को विफल बताते हुए कहा कि सरकार गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने, आन्दोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के मुददे पर सरकार मौन है.