कांग्रेस ने गुरुदास कामत को चेतावनी दी है कि यदि वह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ नहीं लेते हैं तो उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ सकता है. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह चेतावनी दी है.
बताया जाता है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल में कैबिनेट स्तर का मंत्री नहीं बनाये जाने से कामत रूठ गए हैं. सूत्रों ने कामत की नाखुशी पर कहा, ‘यदि वह शपथ नहीं लेते हैं, तो वह मंत्री नहीं रहेंगे.’
गृह मंत्रालय और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्यमंत्री कामत को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बनाया गया है और उन्हें पेयजल और स्वच्छता विभाग दिया गया है.
पांचवीं बार सांसद बने कामत (57) 2009 के आम चुनाव में मुम्बई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे.