scorecardresearch
 

गुवाहाटी-बैंगलोर एक्‍सप्रेस हादसा, 3 मरे

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के जमीरघाट में रविवार शाम हुई ट्रेन दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और पचास अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के जमीरघाट में रविवार शाम हुई ट्रेन दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और पचास अन्य घायल हो गए.

दुर्घटना तब हुई जब गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस और एक सवारी गाड़ी के बीच टक्कर होने के बाद दोनों ट्रेनों के कुल ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए. सूत्रों ने बताया कि तीन व्यक्तियों की मौत हुई है और पचास अन्य घायल हुए हैं.

रेलवे प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने कहा कि गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के पटरी से उतर चुके इंजन के पास एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव बरामद किया जा चुका. दुर्घटना पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में गौर मालदा और जमीरघाट स्टेशनों के बीच शाम सात बजकर पांच मिनट पर हुई.

रेलवे सूत्रों ने कहा कि सबसे पहले गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद आजिमगंज-मालदा टाउन सवारी गाड़ी ने इन डिब्बों को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों ट्रेनों के कुछ और डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में एक तरफ जहां एक्सप्रेस ट्रेन के तीन शयनयान डिब्बे, दो पार्सल डिब्बे और एक सामान वाला डिब्बा सहित कुल छह डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया वहीं सवारी गाड़ी के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार दूसरी लाइन पर सवारी गाड़ी एक्सप्रेस गाड़ी के विपरीत दिशा से आ रही थी. जब इसके चालक ने पटरी से उतर चुके एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों को देखा तो आपातकालीन ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन वह दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर होने को नहीं टाल पाया. दुर्घटना के बाद मालदा मार्ग पर यातायात बाधित हुआ है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

सहायता के लिए नंबर इस प्रकार हैं: हावड़ा: 033-26411416, मालदा: 03512-283444 और रामपुरहाट: 03461-255131

पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. दूसरी तरफ, स्थानीय लोग दुर्घटना के तुरंत बाद से ही स्थल पर मौजूद हैं और घायलों को अस्पताल ले जाने में सहायता कर रहे हैं.

हेल्‍पलाइन नंबर: 033-26411416, 26413660, 26411411, 226411412

Advertisement
Advertisement