scorecardresearch
 

नोबेल शांति पुरस्कार के लिये नामांकित हुए गुवाहाटी के आर्कबिशप

गुवाहाटी के आर्कबिशप थामस मेनामपरामपिल को पूर्वोत्तर के जातीय समुदायों में शांति लाने के प्रयास को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है.

Advertisement
X

गुवाहाटी के आर्कबिशप थामस मेनामपरामपिल को पूर्वोत्तर के जातीय समुदायों में शांति लाने के प्रयास को मान्यता देते हुए प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है.

Advertisement

आर्कबिशप का नाम इटली की लोकप्रिय पत्रिका ‘इल बोलेतिनो सालेसिआनो’ ने नामांकित किया है. पत्रिका ने जून महीने में मेनामपरामपिल पर चार पन्ने की स्टोरी प्रकाशित की है. उसने इसका शीषर्क दिया है, ‘ए बिशप फॉर नोबेल प्राइज’.

मेनामपरामपिल ने कहा, ‘मैंने नामांकन की अपेक्षा नहीं की थी लेकिन उसने अभिभूत कर दिया. पिछले महीने मेरी रोम यात्रा के दौरान मुझे इस तरह की घटनाक्रम की संभावनाओं के बारे में बताया गया था.’

आर्कबिशप ने कहा, ‘शांति अभियान के संचालन के लिये पुरस्कार कोई मतलब नहीं रखता है. मैं शांति के लिये अपने मिशन को जारी रखूंगा चाहे मुझे पुरस्कार या मान्यता मिले अथवा नहीं मिले.’

Advertisement
Advertisement