असम की राजधानी गुवाहाटी में कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार शाम एक धमाका हुआ. इसमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन कांग्रेस के 2 वरिष्ठ कार्यकर्ता घायल जरूर हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी दफ्तर में यह बैठक बुलाई गई थी.
धमाका राजीव गांधी भवन (कांग्रेस दफ्तर) के भीतर हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने धमाके की आवाज सुनी है. कांग्रेस का मुख्यालय राजधानी के मुख्य इलाके में स्थित है. धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन है, इस बारे में जानकारी का इंतजार है.