scorecardresearch
 

गुवाहाटी छेडछाड़ केसः अंतिम आरोपी का आत्मसमर्पण

गुवाहाटी में नौ जुलाई को हुये छेडछाड़ के मामले में अंतिम आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले में अंतिम आरोपी सिकंदर बासफोर ने भांगगढ़ पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर शाम आत्म समर्पण कर दिया.

Advertisement
X
गुवाहाटी छेड़छाड़ मामला
गुवाहाटी छेड़छाड़ मामला

गुवाहाटी में नौ जुलाई को हुये छेडछाड़ के मामले में अंतिम आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले में अंतिम आरोपी सिकंदर बासफोर ने भांगगढ़ पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर शाम आत्म समर्पण कर दिया.

Advertisement

इसके साथ ही इस मामले में आरोपी सभी 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि बासफोर को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा और पुलिस उसे हिरासत में लेने का प्रयास करेगी.

16 अन्य आरोपियों में से 15 न्यायिक हिरासत में हैं, जिसमें मुख्य आरोपी अमर ज्योति कलिता भी शामिल है. इससे पहले गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को शहर के एक समाचार चैनल के पूर्व पत्रकार गौरव ज्योति निओग को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. गौरव ने सबसे पहले इस घटना का वीडियो बनाया था.

 

Advertisement
Advertisement