गुवाहाटी में नौ जुलाई को हुये छेडछाड़ के मामले में अंतिम आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया है. पुलिस ने कहा कि मामले में अंतिम आरोपी सिकंदर बासफोर ने भांगगढ़ पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर शाम आत्म समर्पण कर दिया.
इसके साथ ही इस मामले में आरोपी सभी 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि बासफोर को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा और पुलिस उसे हिरासत में लेने का प्रयास करेगी.
16 अन्य आरोपियों में से 15 न्यायिक हिरासत में हैं, जिसमें मुख्य आरोपी अमर ज्योति कलिता भी शामिल है. इससे पहले गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को शहर के एक समाचार चैनल के पूर्व पत्रकार गौरव ज्योति निओग को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. गौरव ने सबसे पहले इस घटना का वीडियो बनाया था.