scorecardresearch
 

ज्ञानेश्वरी दुर्घटना के संबंध में पीसीपीए कार्यकर्ता गिरफ्तार

सीबीआई ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना के सिलसिले में माओवादी समर्थित पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीपीए) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

Advertisement

सीबीआई ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दुर्घटना के सिलसिले में माओवादी समर्थित पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीपीए) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि कल गिरफ्तार किए गए हीरालाल महतो को आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. महतो सरदिया के पास स्थित रासुआ गांव का निवासी है. दुर्घटना इसी स्थान पर हुई थी.

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 28 मई को पटरी से उतर गई थी. इस दुर्घटना में 148 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने चार जून को एक वैन जब्त की थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह रेल की पटरियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को वहां तक ले जाने में उपयोग की गई थी.

यह गाड़ी सरदिया की एक पूर्व पंचायत सदस्य माकपा की छवि महतो के नाम पंजीकृत थी. सीआईडी ने छवि के पति खगन महतो को खड़गपुर से गिरफ्तार किया.

Advertisement

सीआईडी सूत्रों के मुताबिक महतो ने इस गाड़ी का उपयोग पटरी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को 27 मई की रात लगभग 10 बजे घटनास्थल तक पहुंचाने में किया, जिसके कुछ घंटों बाद दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि महतो के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे उसने उस रात कई फोन किए थे.

Advertisement
Advertisement