scorecardresearch
 

अतिक्रमण मामले में एमसीडी को नोटिस जारी

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एमसीडी को उस आवेदन पर शीघ्र जवाब देने को कहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगर के एक धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण से नागरिकों को वहां तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं और धार्मिक स्वतंत्रता के उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एमसीडी को उस आवेदन पर शीघ्र जवाब देने को कहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगर के एक धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण से नागरिकों को वहां तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं और धार्मिक स्वतंत्रता के उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.

दरियागंज के निवासी मोइन अख्तर की याचिका पर न्यायालय की एक पीठ ने दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया. पीठ में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति मनमोहन भी शामिल हैं.

पीठ ने एमसीडी को तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा है और इस जनहित याचिका की अगली सुनवाई के लिए 12 जनवरी की तारीख तय की है.

वकील नीलोफर कुरैशी के जरिए दाखिल याचिका में अख्तर ने दरियांगज वक्फ बोर्ड की सपंत्ति से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है.

Advertisement

याचिका में दलील दी गयी है कि बोर्ड ने एमसीडी को इस संबंध में सूचित कर दिया था लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement
Advertisement