आप एक निवेशक के रूप में कैंसर मरीजों की मदद करना चाहते हैं तो एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की नयी निवेश योजना चुन सकते हैं. रिण पत्रों में निवेश करने वाली इस अनूठी योजना में लगाए जाने वाले धन पर लाभांश का आधा या पूरा हिस्सा कैंसर मरीजों की सेवा में लगी एक प्रतिष्ठित संस्था को चला जाएगा.
मियाद पूरी होने के बाद एचडीएफसी डेट फंड फॉर कैन्सर क्योर में लगाई गयी आप की पूंजी आप को वापस मिल जाएगी. इसमें निवेश पर आप को कर में रियायत मिलेगी.
तीन साल के क्लोज-एंडेड कैपिटल प्रोटेक्शन इनकम स्कीम के तहत अर्जित लाभांश को इंडियन कैन्सर सोसाइटी को दान किया जाएगा. इसमें दो विकल्प होंगे पहले विकल्प में पूरा लाभांश और दूसरे में आधा लाभांश दान में चला जाएगा.
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ व्यक्तिगत स्तर पर लोग समाज को कुछ वापस करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि इसके लिए वे कहां जाएं.’ ‘एक डाक्टर मरीज का मुफ्त इलाज कर समाज की सेवा करता है. हम स्कीम के लिए बेहतर अभिदान पाने के वास्ते अपने वितरण नेटवर्क का उपयोग करेंगे और जरूरतमंद कैन्सर पीड़ित मरीजों के लिए काम करेंगे.’
कंपनी यह योजना 18 फरवरी से चार मार्च तक खुली रहेगी. इसमें कम से कम एक लाख का निवेश करना होगा. एचडीएफसी कंपनियों और संस्थाओं को इसमें निवेश के लिए सम्पर्क करेगा.