हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हिमाचल रोडवेज की बस बिलासपुर से बंदला जा रही थी. बस में लगभग 55 लोग सवार थे. यह हादसा बस के गहरी खाई में गिरने से हुआ. दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया.
अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है इस रूट पर जाने वाली बस रास्ते में ख़राब हो गयी थी. इस बस को ख़राब हुई बस की सवारिया ढोने के लिए भेजा गया था.