scorecardresearch
 

बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालयों को मंजूरी

बिहार की मांग को स्वीकार करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्य में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है. इनमें एक केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में और दूसरा गया में स्थापित किया जायेगा.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार की मांग को स्वीकार करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्य में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है. इनमें एक केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में और दूसरा गया में स्थापित किया जायेगा.

बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थान के मुद्दे पर पिछले दो वर्षों से मानव संसाधन विकास मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच गतिरोध रहा था.

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है. मुझे इस बात की खुशी है कि यह विषय सुलझा लिया गया है.’ बेहतर आधारभूत संरचना और सम्पर्क मार्ग होने के कारण मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गया में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने पर जोर देते रहे हैं. यह विषय पिछले दो वर्षों से पत्राचार में उलझा हुआ था.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इस मुद्दे पर पांच दिवसीय पदयात्रा शुरू की थी. जद यू और अन्य राजनीतिक दलों ने मातिहारी में भी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की मांग की थी ताकि क्षेत्रीय असमानता को दूर किया जा सके. बिहार विधानसभा में मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया गया था.

इन स्थितियों में केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 में संशोधन करना होगा ताकि बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो सके. कानून में विशेष परिस्थितियों में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रावधान है जैसा की जम्मू कश्मीर के मामले में किया गया. यह दूसरा अपवाद होगा जब एक राज्य में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे.

सूत्रों ने बताया कि बिहार में दो केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए कोई अतिरिक्त धन नहीं दिया जायेगा. इसका अर्थ हुआ कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए निर्धारित 240 करोड़ रुपये का कोष दोनों स्थानों में विभाजित किया जायेगा.

बहरहाल, सिब्बल ने कहा कि मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय ऐसे स्थान पर स्थापित किया जायेगा जो राजमार्ग से लगा हुआ होगा और पटना से ढाई घंटे की दूरी पर होगा.

Advertisement
Advertisement