scorecardresearch
 

होंडा ने 2008-09 में बनी 57,853 कारें वापस बुलायी

होंडा सिएल कार्स इंडिया अपनी 57,853 सिटी सेडान कार को वापस मंगाएगी. कार इंजन में लगने वाले स्प्रिंग में गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर कंपनी कारों को वापस मंगा रही है.

Advertisement
X

होंडा सिएल कार्स इंडिया (एचएससीआई) अपनी 57,853 सिटी सेडान कार को वापस मंगाएगी. कार इंजन में लगने वाले स्प्रिंग में गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर कंपनी कारों को वापस मंगा रही है.

Advertisement

एक बयान में एचएससीआई ने कहा कि वह नवंबर 2008 से दिसंबर 2009 के बीच बनी तीसरी पीढ़ी के सिटी माडल की 57,853 कारों में लगे स्प्रिंग को बदलने के लिये उन्हें वापस मंगाया जाएगा.

कंपनी के अनुसार इसके कारण इंजन में तेज आवाज होती है और गाड़ी को फिर से स्टार्ट करने में कठिनाई होती है.

Advertisement
Advertisement