पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर से भड़काउ बयान देते हुए जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में घुसने का एलान किया है.
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद ने कहा, ‘हम कश्मीर के रास्ते घुसकर ‘गजवाह-ए-हिंद’ (हिंदुस्तान के साथ युद्ध) छेड़ेंगे.’ पाकिस्तान में एक सभा को संबोधित करते हुए यह भड़काउ एलान किया. उसने दावा किया कि भारत और इजरायल ने पाकिस्तान की ‘परमाणु संपदा’ को खत्म करने की साजिश रची है.
भारत की ओर से इस बात के लिए दबाव बनाया जाता रहा है कि पाकिस्तान सईद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. वह मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता है. दोनों देशों के बीच बातचीत को खारिज करते हुए सईद ने आरोप लगाया कि भारत का मकसद बातचीत के जरिए पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना और कश्मीर मुद्दे को अलग-थलग करना है.
सईद ने अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसने पूरे पाकिस्तान में दफ्तर खोल रखे हैं. उसने कहा, ‘सीआईए ने पाकिस्तान के हर शहर में कार्यालय खोल रखे हैं और इन जगहों से वे अमेरिका खबरें भेजते हैं.’ बीते सप्ताह सईद ने पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुल्तान जिलों का दौरा किया. वहां उसने कई सभाएं की और जमात-उद-दावा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.