scorecardresearch
 

हैती में हैजा से गई 2707 लोगों की जान

हैती में अक्तूबर में महामारी का रूप लेने वाले हैजा से अब तक 2707 लोगों की मौत हुई है जबकि एक लाख 28 हजार 251 लोग इससे संक्रामित हुये.

Advertisement
X

Advertisement

हैती में अक्तूबर में महामारी का रूप लेने वाले हैजा से अब तक 2707 लोगों की मौत हुई है जबकि एक लाख 28 हजार 251 लोग इससे संक्रामित हुये.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महामारी वैसे तो पूरे देश में फैली है लेकिन आर्तीबोनाइत प्रांत में इस बीमारी का अत्यधिक कहर है.

देश के दक्षिणी प्रांत निप्पस में हैजा से 44 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय अधिकारी देश के कई प्रांतों में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को स्वास्थ्य मानकों के बारे में जानकारी देने के लिये जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement