scorecardresearch
 

भूकंप से हैती का राष्ट्रपति भवन क्षतिग्रस्त

हैती में भूकंप का 7.3 त्रीवता का झटका आने से राजधानी पोर्ट औ प्रिंसस्थित राष्ट्रपति भवन सहित कई अन्य सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement
X

हैती में भूकंप का 7.3 त्रीवता का झटका आने से राजधानी पोर्ट औ प्रिंस स्थित राष्ट्रपति भवन सहित कई अन्य सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हो गए.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार करीब चार बज कर 53 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र हैती के दक्षिण-पश्चिम में था. शक्तिशाली झटके के बाद 5.9, 5.5 और 5.1 त्रीवता के तीन और झटके महसूस किए गए. शक्तिशाली झटके के कारण हैती में संचार व्यवस्था बाधित हो गई है.

हैती में 200 भारतीय रहते हैं. इनमें अधिकतर भारतीय हैती स्थित संयुक्त राष्ट्र स्थायित्व मिशन से संबद्ध हैं. क्यूबा में भारत के उप राजदूत मैरी एड्रिन ने हवाना से प्रेट्र को फोन पर बताया कि हम हैती में भारत के महावाणिज्य दूत से संपर्क नहीं कर सके. क्यूबा स्थित भारतीय दूतावास हैती में भारतीयों के मामले देखता है.

Advertisement
Advertisement