अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के छोटे भाई अहमद वली करजई को कंधार शहर में गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई.
कंधार प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जालमे अयूबी ने बताया, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह शहीद हो गए हैं.’
नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर करजई के एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि वली करजई अपने घर पर आए अतिथियों से मिल रहे थे और उसी दौरान उनके एक अंगरक्षक ने उन्हें गोली मार दी.