मिस्र में हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाये जाने को लेकर चल रहे जनआंदोलन के समर्थन में गाजा में निकाली गयी रैली को हमास पुलिस ने रोक दिया.
गाजा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि मिस्र के आंदोलन से फलस्तीनियों के प्रेरित होने और अपने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका से भयभीत वेस्ट बैंक फलस्तीनी अधिकारियों ने इस सप्ताह मिस्र के समर्थन में होने प्रदर्शन का दमन कर दिया.
गाजा की कार्यकर्ता आसमां अल घोल ने बताया कि वह और उनका छोटा समूह मंगलवार को गाजा शहर में प्रदर्शन करने लिये जमा हुये थे लेकिन पुलिस ने आकर उन्हें रोक दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ गलत व्यवहार भी किया.
उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल करने की आजादी होनी चाहिये.’ उन्होंने बताया कि महिला पुलिस कर्मी ने उनका केवल इसलिये उत्पीड़न किया कि उन्होंने अपने बाल को नहीं ढंक रखा था और उन पर खराब मुसलमान होने का आरोप लगाया.