हामिद अंसारी ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. जसवंत सिंह के 238 वोट के मुकाबले अंसारी को 490 वोट मिले हैं. अंसारी देश के 14वें उपराष्ट्रपति बनेंगे.
भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एस राधाकृष्णन के बाद हामिद अंसारी दूसरे ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिनको लगातार दूसरी बार इस पद आसीन होने का गौरव प्राप्त हो रहा है.
कांग्रेस की ओर से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यभार संभाल रहे पवन बंसल ने कहा है कि कांग्रेस को इस जीत का पहले से पता था. हमें 500 से ज्यादा वोट की उम्मीद थी लेकिन कुछ सांसदों के विदेश दौरे के कारण हम वह आंकड़ा नहीं छू पाए.
यूपीए को बाहर से समर्थन दे रहे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल ने हामिद अंसारी को अपना वोट दिया. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खामियाजा झेल चुकी एनडीए को इसी बात से संतोष होगा कि इस चुनाव में उनके किसी सदस्य ने विरोधी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया.