अपने संगठन में अनियमितता होने के आरोपों का सामना कर रहीं अन्ना हज़ारे पक्ष की सदस्य किरण बेदी ने जनलोकपाल आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही आलोचना से व्यथित होकर कहा कि अगर लगे तो हममें से कुछ को फांसी पर चढ़ा दीजिये.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
खुद को आमंत्रित करने वाले संस्थानों से अधिक यात्रा खर्च लेने के आरोपों का सामना कर रहीं किरण ने कहा कि हज़ारे पक्ष के लगभग हर सदस्य को बदनाम करने की प्रवृत्ति बन गयी है. उन्होंने कहा कि हज़ारे पक्ष जनलोकपाल विधेयक को संसद में पारित कराने के लिये भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदाताओं को जागरूक बनाते हुए राष्ट्रहित की आवाज उठाने की कीमत चुका रहा है. किरण के अलावा अरविंद केजरीवाल पर स्वामी अग्निवेश ने हज़ारे के आंदोलन में मिली दानराशि के संबंध में अनियमितता बरतने के आरोप लगाये हैं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इससे यही बात रेखांकित होती है कि हमें संसद के शीतकालीन सत्र पर ध्यान केंद्रित रखने और जनलोकपाल विधेयक का पारित होना सुनिश्चित कराने की जरूरत है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इसके बाद अगर लगे तो हममें से कुछ को फांसी पर चढ़ा दीजिये. अगर गरीबों के लिये बचत करने के मेरे तरीके गलत हैं तो मुझे दंड मिलना चाहिये. वही लोकपाल मुझे दंडित करेगा। जानबूझकर दूसरी ओर ध्यान बंटाया जा रहा है.