केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने टीम अन्ना को चुनौती देते हुए कहा कि मेरे चुनाव क्षेत्र यानी चांदनी चौक से चुनाव लड़कर दिखाएं. आजतक के साथ एक खास बातचीत में सिब्बल ने कहा कि मैंने हमेशा सच का साथ दिया है.
सिब्बल ने कहा कि टीम अन्ना ने हमेशा मुझपर निशाना साधा है. इसके अलावा सिब्बल ने कहा कि कोई भी कानून रामलीला मैदान में नहीं बनता है, कानून संसद में बनता है.
सिब्बल ने कहा कि रामलीला में आंदोलन के दौरन बीजेपी और एबीवीपी ने साथ दिया था लेकिन अब टीम अन्ना उसके खिलाफ भी बोल रही है. टीम अन्ना चांदनी चौक से चुनाव लड़कर दिखाए, पता चल जाएगा. सिब्बल ने कहा कि उनको तो पहले ही आ जाना चाहिए था लेकिन अच्छा हुआ अब पता चल जाएगा.
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा था कि टीम अन्ना के इरादे शुरू से ही राजनीति में आने का था, यह इन लोगों का हिडेन एजेंडा था. अब आ रहे हैं राजनीति के मैदान में तो पता चलेगा कि राजनेताओं को किन किन हालातों में काम करना पड़ता है.
कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना के इस नए तेवर का स्वागत किया और कहा कि अब रामदेव भी अपनी पार्टी बनाए और चुनाव के मैदान में हाथ आजमाए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं तो पहले से ही कहता था, अच्छा हुआ इनलोगों ने खुलासा कर दिया.
इस बीच टीम अन्ना के अहम सदस्य कुमार विस्वास ने कपिल सिब्बल के बायान पर प्रतिक्रिया में कहा कि कपिल सिब्बल को अभी से बेचैन होने की जरूरत नहीं है. वे एक साधारण नागरिक हैं. चुनाव में अभी समय है. किरण बेदी ने भी कहा कि चुनाव में अभी काफी समय है और अभी हमलोगों को काफी काम करना है.
इसबीच अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अगर अन्ना ने इस प्रकार की घोषणा की है तो वे कुछ सोच समझकर ही किए होंगे. मैं उनके साथ बात करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा.