scorecardresearch
 

सफाई देने पाकिस्तान रवाना हुए हुसैन हक्कानी

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
X

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

गौरतलब है कि सैन्य तख्तापलट की आशंका से डरे राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा वाशिंगठन को भेजे एक खुफिया संदेश में अपनी भूमिका सामने आने के बाद हक्कानी ने इस्तीफे की पेशकश की थी. हक्कानी ने सोशल नेटवर्किग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने वतन जा रहा हूं.

पाकिस्तान मूल के एक अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने पिछले महीने 'फाइनेंशियल टाइम्स' में एक स्तंभ लिखकर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने जरदारी का संदेश अमेरिका के ज्वांट चीफ ऑफ स्टाफ माइक मुलेन तक पहुंचाने के लिए उनसे मदद मांगी थी.

एजाज ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी कार्रवाई के दौरान मई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी तख्तापलट की आशंका को लेकर डर गए थे.

पाकिस्तान के प्रधामंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि उन्होंने उस खुफिया संदेश के बारे में हक्कानी से स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement
Advertisement