scorecardresearch
 

मोबाइल टावर पर चढ़े जवान को मनाने की कोशिश

उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह उस स्थान पर गए, जहां एक जवान अपने वरिष्ठों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 200 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने जवान को नीचे उतरने के लिए मनाने का प्रयास किया.

Advertisement
X
एके एंटनी
एके एंटनी

उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह उस स्थान पर गए, जहां एक जवान अपने वरिष्ठों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 200 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने जवान को नीचे उतरने के लिए मनाने का प्रयास किया.

Advertisement

सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने इंजीनियर रेजीमेंट के जवान के. मुत्थू से फोन पर करीब 30 मिनट तक बात की. उन्होंने बताया कि मुत्थू यह मानने को तैयार नहीं था कि उपसेना प्रमुख उससे बात कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि वे जवान को मनाने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे.

35 वर्षीय मुत्थू अपने वरिष्ठों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गत 17 अगस्त को दिल्ली के अजमेरी गेट स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. पुलिस और सेना के अधिकारियों की ओर से की गई तमाम अपीलों के बावजूद वह नीचे आने को तैयार नहीं है. वह रक्षा मंत्री एके एंटनी से बात करने की मांग कर रहा है.

मत्थू ने फोन पर कहा, ‘मैं रक्षा मंत्री से मिलना चाहता हूं. मैं तभी नीचे आऊंगा जब मुझे मंत्री से मिलने की इजाजत दी जाएगी.’ तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिला निवासी मुत्थू ने आरोप लगाया है कि गत पांच वर्ष के दौरान उसका पांच बार स्थानांतरण किया गया.

Advertisement

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मत्थू की ओर से लगाये गए आरोपों को बकवास बताते हुए कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है. मुत्थू ने मंजूर छुट्टी से अधिक छुट्टी ली है. यदि वह नीचे आता है तो उसे अपना पक्ष रखने का एक मौका दिया जाएगा.’

अधिकारी ने जवान के स्वास्थ्य के बारे में कहा, ‘मुत्थू वर्तमान में केवल तरल पदार्थ ही ले रहा है. हमें उसके सहयोगियों को भेजा है जो उसके साथ उसी रेजीमेंट में थे लेकिन वह उनके साथ भी सहयोग नहीं कर रहा है.’

Advertisement
Advertisement