scorecardresearch
 

रूसी परमाणु रिएक्टर के लिए नई जगह की तलाश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से ठीक पहले विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह रूसी परमाणु संयंत्र के वैकल्पिक स्थान के लिए रूस के संपर्क में है.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से ठीक पहले विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह रूसी परमाणु संयंत्र के वैकल्पिक स्थान के लिए रूस के संपर्क में है. केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हरिपुर में परमाणु संयंत्र स्थापित करने का विरोध करने पर वैकल्पिक स्थान तलाश रही है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को कहा, 'हम इस पर अपने रूसी मित्रों के संपर्क में हैं. इस पर कुछ तकनीकी मुद्दे सामने आए हैं और हम उनके साथ दूसरा स्थान तलाश रहे हैं.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या पश्चिमी मिदनापुर स्थित हरिपुर परमाणु संयंत्र को छोड़ दिया गया है?

परमाणु संयंत्र के लिए वैकल्पिक स्थान की तलाश करना उन मुद्दों में शामिल हैं जिसपर भारत एवं रुस पुतिन की भारत यात्रा से पहले सुलझाने की उम्मीद कर रहे हैं. पुतिन 24 दिसंबर को 13वें वार्षिक वार्ता में शिरकत करने के लिए भारत आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement