scorecardresearch
 

आजतक को हरकत-उल-जेहादी ने भेजा ईमेल

हरकत-उल-जेहादी ने आजतक को मेल भेजकर दिल्‍ली में हुए बम ब्‍लास्‍ट की जिम्‍मेदारी ली है. उसका मेल आईडी हरकतउलजेहादी2011@जीमेल.कॉम  है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X

हरकत-उल-जेहादी ने आजतक को मेल भेजकर दिल्‍ली में हुए बम ब्‍लास्‍ट की जिम्‍मेदारी ली है. उसका मेल आईडी हरकतउलजेहादी2011@जीमेल.कॉम  है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

हालांकि एनआईए चीफ ने कहा कि ईमेल की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मेल में दावा किया गया है कि यह विस्फोट हुजी ने किया है. हुजी ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की मौत की सजा को वापस लेने की मांग करते हुए यह विस्फोट किया है.

ईमेल में लिखा गया, 'हम दिल्ली उच्च न्यायालय में आज हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हैं. हमारी मांग है कि अफजल गुरु की मौत की सजा तत्काल निरस्त की जाए वरना भारत के दूसरे प्रमुख उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय को भी निशाना बनाया जाएगा.'

गृह मंत्रालय ईमल की सच्चाई का पता लगा रहा है और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि यह मेल किस स्थान के सर्वर से भेजा गया है. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विस्फोट में इस गुट की संलिप्तता की सम्भावना से इनकार नहीं किया है.

Advertisement

सर्वोच्च न्यायालय ने 13 दिसम्बर, 2001 को संसद पर हुए हमले के मामले में अफजल गुरु को मौत की सजा सुनाई थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख एस.सी. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, 'हम ईमेल को गम्भीरता से ले रहे हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement