हरियाणा सरकार ने दिल्ली मेट्रो को फरीदाबाद तक ले जाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने शहर की हरित पट्टी के विस्तार के लिये 60 एकड़ से अधिक जमीन पर एक शहरी वन योजना भी शुरू कर रही है.
यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने यह जानकारी दी. उन्होंने हरियाणा पुलिस होम गार्ड और एनसीसी कैडेटों की सलामी ली.
मेट्रो परियोजना अक्तूबर में शुरू होने की योजना है जो 31 मार्च 2013 को पूरी हो जायेगी. इसकी 13.87 किलोमीटर की यह लाइन केन्द्रीय सचिवालय-बदरपुर मार्ग का विस्तार है. इसमें नौ स्टेशन होंगे.
इस अवसर पर पहाड़िया ने स्वास्थ्य विभाग के एक वैन को हरी झंडी दिखाकर इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना का तीसरा चरण शुरू किया. इसके तहत 12 से 18 साल के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी.