scorecardresearch
 

मारुति में आठवें दिन भी हड़ताल जारी

मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में हड़ताल शनिवार को आठवें दिन भी जारी है. हड़ताल पर हरियाणा सरकार के प्रतिबंध का असर कर्मचारियों पर नहीं पड़ा है. इस हड़ताल के कारण कंपनी को अब तक करीब 390 करोड़ रुपये के उत्पादन का नुकसान होने का अनुमान है.

Advertisement
X

Advertisement

मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर कारखाने में हड़ताल शनिवार को आठवें दिन भी जारी है. हड़ताल पर हरियाणा सरकार के प्रतिबंध का असर कर्मचारियों पर नहीं पड़ा है. इस हड़ताल के कारण कंपनी को अब तक करीब 390 करोड़ रुपये के उत्पादन का नुकसान होने का अनुमान है.

कारखाने के 2,000 कर्मचारियों तथा प्रबंधन के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिये गुड़गांव के श्रम आयुक्त जेपी मान संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहे हैं.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हड़ताल जारी है, स्थिति कल जैसी ही है. अबतक 7,800 इकाइयों के उत्पादन का नुकसान हो चुका है. उद्योग के अनुमान के मुताबिक मूल्य में यह नुकसान करीब 390 करोड़ रुपये का है.

इस बीच, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के नेता गुरूदास दासगुप्ता तथा डीएल सचदेव ने राष्ट्रीय राजधानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भेंट की. दो दिन में यह उनकी दूसरी मुलाकात है. वे मामले के सौहर्दपूर्ण हल के लिये मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

सचदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया है और हमसे कहा है कि उन्होंने श्रम मंत्री तथा श्रम आयुक्त से मामले को सुलझाने को कहा है.

डीएल सचदेव ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों ने उनकी तरफ से बातचीत के लिये प्रतिनिधियों के नाम बताने तथा इस बारे में अधिकृत पत्र देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने कल हस्तक्षेप करते हुए हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दियातथा मामले को श्रम अदालत में भेज दिया है. हड़ताल के कारण गुड़गांव-मानेसर औद्योगिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों में भी आंदोलन शुरू होने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है.

बहरहाल, आंदोलन का समर्थन कर रहे विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों पर सरकार के कदम का कोई असर नहीं हुआ है. कर्मचारियों की समिति ने कहा कि वे सोमवार से धरना तथा रैली समेत कई कदम उठाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो अपने-अपने कारखाने में हड़ताल करने पर विचार करेंगे.

मारुति सुजुकी के मानेसर कारखाने के करीब 2,000 कर्मचारी चार जून से हड़ताल पर हैं. वे नये यूनियन मारुति सुजुकी इंप्लायज यूनियन को मान्यता देने की मांग कर रहे हैं. इस यूनियन को मानेसर कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों ने बनाया है. मानसेर कारखाने में हर दिन दो पाली में लगभग 1,200 वाहन बनते हैं.

Advertisement
Advertisement