scorecardresearch
 

चाउमिन खाने से बढ़ रहे हैं रेप के केस: खाप

खापों की दलीलों और कार्रवाईयों से केवल हरियाणा के लोग परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि पूरा देश अब उनको लेकर सीरियसली नहीं ले रहा या फिर 'पागल' की संज्ञा दे रहा है.

Advertisement
X
खाप पंचायत
खाप पंचायत

खापों की दलीलों और कार्रवाईयों से केवल हरियाणा के लोग परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि पूरा देश अब उनको लेकर सीरियसली नहीं ले रहा या फिर 'पागल' की संज्ञा दे रहा है.

Advertisement

हरियाणा में बढ़ते रेप के मामले पर उनका नया बयान तो हैरान कर देने वाला हैं. खापों ने कहा  है कि राज्‍य में बलात्‍कार के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्‍योंकि युवा चाउमिन खा रहे हैं. अपने कथन पर उनका तर्क है कि चाउमिन खाने से युवकों का हार्मोन बढ़ रहा है जिससे वह रेप के लिए उत्तेजित हो जाते हैं.

इससे पहले रेप को रोकने के लिए उनके तरफ से सुझाव आया था कि लड़कियों के विवाह का उम्र 18 से घटाकर 15 साल कर देनी चाहिए.

मिलने जुलने से बढ़ गए हैं रेप के मामले
खाप तो खाप दूसरी तरफ हमारे नेताओं के बयान भी उनकी समझ को दिखाते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि आजकल लड़कों और लड़कियों के आपसी मिलना जुलना बढ़ गया जिसके कारण रेप के मामले ज्‍यादा आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement