सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिये हरियाणा पुलिस ने अंबाला-पंचकुला क्षेत्र में भी कमिश्नरी सथापित की है. राज्य में पहले ही गुड़गांव और फरीदाबाद में कमिश्नरी है.
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अंबाला-पंचकुला के लिये कम से कम पुलिस महानिरीक्षक के पद के स्तर के अधिकारी को पुलिस आयुक्त नियुक्त किया जायेगा.
प्रशासन और प्रबंधन के लिये अंबाला-पंचकुला को पुलिस रेंज बनाया जायेगा और इसे अंबाला, पंचकुला और अंबाला देहात जिलों में बांटा जायेगा.
पुलिस आयुक्त को अपने दायित्वों और सेवाओं को निर्वाहन राज्य के पुलिस महानिदेशक के अधीन रहकर करना होगा.