हजारों करोड़ रुपये टैक्स चोरी के आरोपी हवाला कारोबारी हसन अली ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. अखबार मेल टुडे के मुताबिक हसन अली ने पूछताछ में कबूल किया है कि स्विस बैंक में जमा उसके हजारों करोड़ में महाराष्ट्र के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों का हिस्सा है.
अली ने पूछताछ में कहा है कि 1990 से 2000 के बीच सरकार के कई आला अधिकारियों और नेताओं का उससे संपर्क हुआ, जो अपनी काली कमाई को हवाला के जरिए छुपाना चाहते थे. अली ने कबूल किया कि उसका इन नेताओं से तभी से रिश्ता बना और उसने इसका फायदा उठाया. उसने नेताओं की काली कमाई को छुपाने के एवज में खूब मुनाफे कमाए.
खबरों के मुताबिक अली ने ये भी बताया कि उसने इन पैसों को विदेशी निवेश के नाम पर मुंबई शेयर बाजार में लगाया और इसी जरिए से नेताओं ने काली कमाई को व्हाइट मनी में तब्दील किया. इसके लिए विदेशी निवेश के नाम पर पैसे नेताओं के रिश्तेदारों और दोस्तों की कंपनियों में भी डाले गए.
{mospagebreak}अली के इस खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यूबीएस, बार्कले और क्रेडिट सुइस जैसे विदेशी बैंकों के भारतीय प्रतिनिधियों को और जानकारी साझा करने के लिए बुलाया है. हालांकि इस मामले मे अधिकारी किसी नेता, अधिकारी या बैंकर के नाम का खुलासा नहीं कर रहे. कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी इस मामले में संभलकर जांच में जुटे हैं.