scorecardresearch
 

जांच आगे नहीं बढ़ने दे रहा है हसन अली: प्रवर्तन निदेशालय

प्रवर्तन निदेशालय ने एक अदालत को बताया है कि धनशोधन मामले में गिरफ्तार पुणे का घोड़ा फार्म मालिक हसन अली खान अपने विदेश खातों में लेनदेन के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं कर जांच को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है.

Advertisement
X

प्रवर्तन निदेशालय ने एक अदालत को बताया है कि धनशोधन मामले में गिरफ्तार पुणे का घोड़ा फार्म मालिक हसन अली खान अपने विदेश खातों में लेनदेन के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं कर जांच को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है.

Advertisement

निदेशालय ने अदालत में पेश अपनी रिमांड आवेदन में कहा कि खान ने यह तो स्वीकार किया है कि उसने बड़ी संख्या में विदेशों में बैंक खाते खोले लेकिन उसने यह नहीं बताया कि ये खाते क्यों खोले गए और इनके जरिये कौन से लेनदेन किये गये. सत्र अदालत की ओर से खान की हिरासत अवधि को बढ़ाने के संबंध में दायर आवेदन पर बुधवार को सुनवायी किये जाने की संभावना है.

दस्तावेज में यह भी दावा किया है कि खान ने यह स्वीकार किया है कि उसने हैदराबाद के निजाम परिवार के पुराने आभूषणों सौदा किया और उससे 40 से 50 लाख रुपये कमाये लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसे ये आभूषण कैसे मिले, जिसकी जांच की आवश्यकता है.

Advertisement
Advertisement