उत्तर प्रदेश के हसनपुर में एक गांव के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक पर सवार होकर आए बांच बदमाशों ने मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे मौके पर ही मुखिया की मौत हो गई.
हत्या की खबर मिलते ही पूरे गाव में कोहराम मच गया और गुस्साए गांववाले हिंसा पर उतर आए और जमकर तोड़फोड़ भी की. लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने काबू में किया और मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है. बताया जाता है मामला आपसी रंजिश का है.