scorecardresearch
 

विश्‍व की शीर्ष 12 महिलाओं की सूची में शेख हसीना

प्रतिष्ठित 'टाइम' पत्रिका ने विश्व की शीर्ष 12 महिला नेताओं की सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सातवां स्थान दिया है.

Advertisement
X

प्रतिष्ठित 'टाइम' पत्रिका ने विश्व की शीर्ष 12 महिला नेताओं की सूची में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सातवां स्थान दिया है.

Advertisement

पत्रिका ने अपनी सूची में जिन शीर्ष 12 महिला नेताओं को शामिल किया है उनमें थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डे किर्चनर, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ और ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड के नाम हैं.

इनके अलावा सूची में लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद, आइसलैंड की प्रधानमंत्री जोहाना सिगुरदरदोत्तिर, कोस्टा रिका की राष्ट्रपति लौरा चिनचिला, फिनलैंड की राष्ट्रपति तर्जा हैलोनेन, लिथुआनिया की राष्ट्रपति दालिआ ग्रीबाउस्कैटे और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर शामिल हैं.

समाचार पत्र 'डेली स्टार' ने 'टाइम' पत्रिका के हवाले से बताया कि अवामी लीग की नेता शेख हसीना (63) का जीवित रहने का एक इतिहास है.

समाचार पत्र के मुताबिक वर्ष 1975 में उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमले में उनके तीन भाई, माता और पिता तत्कालीन राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान सहित 17 परिजन मारे गए. हमले के समय हसीना विदेश में थीं.

Advertisement

इसके अलावा हसीना पर कुछ वर्ष पहले भी ग्रेनेड से हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बच गईं. इस हमले में 20 से अधिक लोग मारे गए। हसीना पहली बार वर्ष 1996 में प्रधानमंत्री चुनी गईं.

Advertisement
Advertisement