scorecardresearch
 

मुंबई: ईडी दफ्तर के बाहर हसन अली ने किया सरेंडर

काला धन मामले में आरोपी हसन अली ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर सरेंडर कर दिया है.

Advertisement
X

काला धन मामले में आरोपी हसन अली ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर सरेंडर कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई की एक अदालत की खिंचाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को ही धन शोधन के एक मामले में हसन अली खान की जमानत को रद्द करते हुए उसे चार दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था. हालांकि उसके बाद से यह पता नहीं चल पा रहा था कि हसन अली आखरि है कहां. सत्र न्यायाधीश ने जिस तरह कार्यवाही को अंजाम दिया उसे न्यायालय ने ‘बेहद परेशान’ करने वाला बताया था.

53 साल के पुणे स्थित घोड़ा व्यापारी खान को जमानत देने वाले मुंबई के प्रधान सत्र न्यायाधीश एमएल तहिलयानी के फैसले पर रोक लगाते हुए देश की शीर्ष न्यायालय ने मामले की ‘असाधारण परिस्थितियों’ का हवाला दिया. सत्र न्यायाधीश ने ईडी के खान को हिरासत में पूछताछ करने की याचिका को ठुकरा दिया था.

Advertisement

न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी और न्यायमूर्ति एसएस निज्जर ने कहा कि सुनवाई अदालत ने जिस तरह ईडी की दलीलों को ठुकरा कर लंबा फैसला सुनाते हुए खान को जमानत दे दी वह ‘बेहद परेशान’ करने वाला था. उच्चतम न्यायालय ने शुरू में खान को 72 घंटों के लिए ईडी की हिरासत में भेजा लेकिन बाद में सोलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रहमण्यम की दलील सुनने के बाद इसे चार दिनों के लिए बढ़ा दिया.

Advertisement
Advertisement