scorecardresearch
 

हसन अली की ‘सफलता’ में पत्नी का हाथ

कहा जाता है कि हर सफल आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है. घोड़ों के व्यापारी हसन अली खान और उसके सहयोगियों के मामले में भी यह कहावत सच साबित होती दिख रही है.

Advertisement
X

Advertisement

कहा जाता है कि हर सफल आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है. घोड़ों के व्यापारी हसन अली खान और उसके सहयोगियों के मामले में भी यह कहावत सच साबित होती दिख रही है.

खान और उसके सहयोगी काशीनाथ तापड़िया की पत्नी इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण सूत्र के रूप में उभर रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां हसन अली के खिलाफ कर चोरी और मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच कर रही हैं.

हसन अली की पत्नी रहीमा हसन अली खान और तापड़िया की पत्नी चंद्रिका तापड़िया इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण ‘लिंक’ हैं. इसके अनुमान आयकर विभाग द्वारा उन पर लगाए गए कर बकाया के आकलन से लगाया जा सकता है.

आयकर विभाग ने जहां रहीमा खान पर 49 करोड़ रुपये के कर बकाये का अनुमान लगाया है, वहीं चंद्रिका के खिलाफ विभाग ने 2008 में 20,540 करोड़ रुपये के कर बकाये की मांग बनाई गई थी.

Advertisement

दिलचस्प तथ्य यह है कि चंद्रिका पर बकाया कर की राशि हसन अली के बाद दूसरे नंबर पर बैठती है. चंद्रिका पर कथित रूप से खान से संबंधित कारोबारी फर्म आर एम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लि. से भी जुड़ा होने का आरोप है. इस कंपनी पर 336 करोड़ रुपये का कर बकाया है.{mospagebreak}

जांच अधिकारियों का मानना है कि कई तरह के निवेश और अन्य सौदे इन दोनों महिलाओं की जानकारी में हुए और वे भी इसमें शामिल रहीं. ऐसे में इस पूरे मामले के खुलासे में इन महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बनती है. जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘इस पूरे मामले में पत्नियों की भूमिका काफी

महत्वपूर्ण है. वे अपने पतियों द्वारा किए गए सौदों से सबसे नजदीकी से जुड़ी रहीं. खान और तापड़िया ने कई सौदों और निवेशों में उनके नाम और पहचान का इस्तेमाल किया.’

सूत्रों ने दावा किया कि उनकी भूमिका से साबित हो जाएगा कि हर सफल आदमी के पीछे किसी औरत का हाथ होता है. यह मामला सफलता का नहीं, बल्कि अवैध धन, कर चोरी और मनी लांड्रिंग का है.’ आयकर विभाग के 2008 के आकलन आदेश के अनुसार खान की पत्नी रहीमा ने कई इम्पोर्टिड कारों की खरीद, स्विट्जरलैंड और अन्य यूरोपीय देशों की यात्रा की बात भी स्वीकार की है. इसके अलावा उसने कई घोड़ों, पुणे में शानदार मकान तथा मुंबई में फ्लैट की बात भी स्वीकार की है.

Advertisement

आदेश में कहा गया है कि विभाग को 2007 में की गई जांच से पहले तक इनके बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिजर्व बैंक और महाराष्ट्र पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा के दल को खान और उसकी पत्नी के एबीएन एमरो, पुणे बैंक में दो खातों की जानकारी भी मिली है. इन खातों में 2008 में 1.17 करोड़ रुपये की राशि जमा थी.

Advertisement
Advertisement