scorecardresearch
 

हजारे जयपुर सीट से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचें: कांग्रेस सांसद

जयपुर के कांग्रेस सांसद महेश जोशी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जनलोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर सात दिनों से धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अपना मुदद लोकतांत्रिक तरीके से लोकसभा में उठाने के लिए जयपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडने का निमंत्रण दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद महेश जोशी
कांग्रेस सांसद महेश जोशी

Advertisement

जयपुर के कांग्रेस सांसद महेश जोशी ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जनलोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर सात दिनों से धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अपना मुदद लोकतांत्रिक तरीके से लोकसभा में उठाने के लिए जयपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडने का निमंत्रण दिया है.

जोशी ने कहा कि अन्ना हजारे जी यदि यह मानते हैं कि जनमानस उनके साथ है तो अपने मुद्दे को लोकतांत्रिक ढंग से उठाने के लिए संसद में जायें.

उन्होंने कहा, ‘यदि अन्ना हजारे को मेरा यह आग्रह स्वीकार हो तो मैं जयपुर लोकसभा सीट से त्यागपत्र देने को तैयार हूं. पार्टी मुझे अन्ना हजारे के सामने टिकट देगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं.  जोशी ने कहा कि अन्ना हजारे का आन्दोलन अब लोकतांत्रिक ढंग से होने वाले आन्दोलन से दूर होता जा रहा है, सांसदों पर दबाव बनाना उचित नहीं है.

Advertisement

इधर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा चन्द्रभान ने जोशी के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं. मेरे पास उनका (जोशी का) इस तरह का कोई सन्देश नहीं है.

इस बीच, राजस्थान में अन्ना हजारे के आन्दोलन के समर्थन में तेजी आ रही है. जयपुर में कल हजारों अन्ना समर्थक मुख्य मार्गो से रैली निकाल कर स्टेच्यू सर्कल पहुंचे और प्रदर्शन किया.

अन्ना समर्थको ने मोमबती जलाकर और मशाल जुलूस निकाल कर जनलोकपाल विधेयक की मांग को मंजूर करने की मांग की.

आर्ट आफ लिविंग के स्थानीय संयोजक सतीश पूनिया ने अपने समर्थकों के साथ जयपुर के सांसद महेश जोशी से भेंट कर अन्ना हजारे के आन्दोलन के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. जयपुर के अलावा प्रदेश भर से अन्ना हजारे के समर्थन में उपवास, प्रदर्शन, रैलियां निकाले जाने के समाचार मिले हैं.

अन्ना हजारे की टीम द्वारा स्थानीय सांसद के आवास पर प्रदर्शन करने के आहवान के बाद जिला प्रशासन सांसद के आवास पर सुरक्षा प्रबंध पर नजर रखे हुए है.

Advertisement
Advertisement