कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर अपने विरोधाभासी कथनों के साथ अन्ना हजारे अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं और साथ ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ हजारे के अभियान का कोई असर नहीं पड़ेगा.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
दिग्विजय ने कहा, ‘इस तरह के बयान देकर अन्ना धीरे-धीरे अपनी विश्वसनीयता खो रहे हैं. एक दिन वो कहते हैं कांग्रेस को हराओ. दूसरे दिन वो कहते हैं हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्ट उम्मीदवार के खिलाफ हैं. अगले दिन वह कहते हैं मैं कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने जा रहा हूं. उन्हें पहले अपना मन बना लेना चाहिए और वह कुछ कहें इसके पहले सोचना चाहिए.’
अन्ना के आंदोलन में कैसे-कैसे नारे
यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ टीम अन्ना के प्रचार का कितना असर पड़ सकता है, दिग्विजय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इसका नगण्य असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विधेयक को इसी सत्र में लाने का उन्हें खुद आश्वासन दे चुके हैं तो अन्ना को चुपचाप बैठना चाहिए और संसद के शीतकालीन सत्र तक इंतजार करना चाहिए.
अन्ना के समर्थन में सड़क पर जनता
दिग्विजय ने अरविंद केजरीवाल के अपने सेवा काल के बकाये को लौटाने पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शहीद बनने का उनका प्रयास सफल नहीं होगा. केजरीवाल अपने मामले को इस तरह से पेश कर रहे हैं मानों उनके साथ अन्याय हुआ हो.