कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन चलाये, लेकिन आमरण अनशन नहीं करें.
गृहनगर राघौगढ़ की दो दिवसीय यात्रा पर आये सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि महात्मा गांधी हमेशा समाज को जोड़ने के लिये अनशन किया करते थे, लेकिन अनशन से पहले वे देश में आंदोलन चलाते थे.
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे की टीम ने मसौदा समिति से ड्राफ्ट तैयार करवा लिया है और अब आगे का काम जनता द्वारा निर्वाचित संसद का है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात को देखना होगा कि जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि उसे किस रूप में पारित करते हैं.
राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाये जाने संबंधी सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत इच्छा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि उप्र में अब कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी लचर हो चुकी है कि वहां अब तो जेल तक में नागरिक सुरक्षित नहीं रह गये हैं.
उमा भारती की भाजपा में वापसी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वह भाजपा को कोसती हुई बाहर गईं थीं और वहीं बतायें कि अब वे उसी पार्टी में क्यों शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वैसे भी उमा भारती उत्तर प्रदेश में कभी चुनौती नहीं रहीं, फिर वहां भाजपा के प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर हैं.
पेट्रोलियम पदार्थो में मूल्य वृद्धि संबंधी प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तो अपने स्तर पर नागरिकों को 50 हजार करोड़ की राहत भी दी है, परंतु इसी मुद्दे पर हाय तौबा मचाने वाली भाजपा बताये कि पेट्रोलियम पदार्थों पर मध्यप्रदेश में देश का सर्वाधिक प्रवेश कर व वैट टैक्स लगाये हुए है तथा कर कम कर उसे प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहिये.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा द्वारा राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग को नौटंकी करार देते हुए कहा कि उनकी बुद्धि पर तरस आता है, क्योंकि ऐसी इजाजत का कोई प्रावधान नहीं है और यह बात झा भी अच्छी तरह जानते हैं.
सिंह का यह भी कहना था कि वैसे भी मृत्यु का प्रयास करना, कामना करना या कोशिश करना आत्महत्या के प्रकरण के लिये उचित कारण है. जबेरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार को निराशाजनक बताते हुए सिंह ने कहा कि आमतौर पर उपुचनावों में सत्तारुढ़ दल ही चुनाव जीतता है. उन्होंने कहा कि जबेरा में कांग्रेस के सभी नेताओं के एक साथ रहने के परिणाम आगे जरुर मिलेंगे.