scorecardresearch
 

अन्‍ना के जीवन को कोई खतरा नहीं: किरण बेदी

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने आज कहा कि अन्ना तब तक अपना अनशन जारी रखेंगे जब तक कि उनका स्वास्थ्य इसकी अनुमति देगा और उनके जीवन को कोई खतरा नहीं होगा.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने आज कहा कि अन्ना तब तक अपना अनशन जारी रखेंगे जब तक कि उनका स्वास्थ्य इसकी अनुमति देगा और उनके जीवन को कोई खतरा नहीं होगा.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने जोर देकर कहा कि वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे, यह ‘आमरण अनशन नहीं है.’ अन्ना हजारे को चिकित्सा सेवा दिये

जाने पर सरकार के साथ कोई टकराव नहीं होने देने का संकेत देते हुए किरण बेदी ने कहा कि वे हजारे के अनशन पर हुए इस समझौते को एक पक्ष की जीत और दूसरे की हार के रूप में

नहीं देखती हैं.

किरण ने कहा कि जितने लंबे समय तक वह भूख हड़ताल कर सकते हैं, वह करेंगे लेकिन इस दौरान डाक्टर नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों का दल चिकित्सा जरूरत होने पर उनकी

Advertisement

मदद करेगा. चिकित्सा देखरेख इसलिये दी जा रही है क्योंकि यह एक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल है और यह आमरण अनशन नहीं है. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के जीवन को

कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
Advertisement