क्या अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के बीच कोई मतभेद है? इस बार खुद अन्ना के ब्लॉगर के आरोपों ने हवा दी है.
अन्ना हजारे के ब्लॉगर राजू पारुलेकर का कहना है कि अन्ना अपनी कोर कमेटी को फिर से बनाना चाहते थे. राजू का कहना है कि अन्ना अपने वर्तमान सहयोगियों से खुद को अलग करना चाहते थे.
अपने ब्लॉग पर अन्ना की चिट्ठी का हवाला देते हुए राजू ने कहा है कि अन्ना ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें कहा गया है कि कोर कमेटी फिर से बननी चाहिए. राजू ने अपने ब्लॉग पर अन्ना की वो चिट्ठी भी डाली है.
राजू ने दावा किया है कि अन्ना ने लिखा है- 'वे खुद को अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, प्रशांत भूषण से दूर करना चाहते थे.' सच्चाई चाहे जो कुछ भी हो, लेकिन नए आरोपों से टीम अन्ना पर सवाल तो उठते ही हैं.